उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश से ज्यादातार इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. यमुना के पानी का स्तर 207.55 मीटर पर पहुंच गया है और इसी के साथ 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. यमुना का जल स्तर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है. इसी बीच जानकारी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर मीटिंग बुलाई है. दिल्ली सचिवालय में 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग होगी।फिलहाल बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया हैं. जानकारी के मुताबिक लाल किला के पास पुराने लोहे के पुल से रेल और वाहन संचालन रोक दिया गया है. यमुना का पानी निचले इलाकों को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले चुका है. यमुना में 1978 में जलस्तर सर्वाधिक था, जो कि 207.49 के करीब था. निकासी और बचाव कार्य के लिए 45 नावें तैनात की गई हैं.दिल्ली के हथिनी कुंड बैराज पर यमुना का जलस्तर मंगलवार को 3 लाख 45 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया।
वहीं जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे आशंका जताई जा रही है. वहीं सरकार ने स्थानीय लोगों को यमुना के निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. बता दें कि यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.बता दें कि सिंचाई विभाग ने भी यह आशंका जताई है कि नदी का जलस्तर 4 लाख क्यूसेक से पार पहुंच सकता है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हथिनी कुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी यमुना में छोड़ा गया. माना जा रहा है कि यह 72 घंटे में दिल्ली में पहुंच जाएगा.रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके बाद बैराज से पानी को यमुना नदी में छोड़ दिया गया है.वहीं राजधानी में इस साल डेंगू के करीब 140 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मच्छर से होने वाली बीमारियों बढ़ने से रोकने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की. आंकड़ों के मुताबिक आठ जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 और मलेरिया के 43 मामले सामने आए हैं. मंत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।