बिहार में 500 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाने की तैयारी है।आपको बता दें की जहां पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को भेजे जाने वाली वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना में इसे शामिल किया है।वहीं लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की कार्य योजनाएं इस साल केंद्रीय सड़क, परिहवन और राजमार्ग मंत्रालय को जल्द भेजी जाएंगी।
जानकारी के अनुसार कई जिलों के 500 KM लंबी सड़कों को फोरलेन में विकसित किये जाने की योजना है. केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इन सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की DPR तैयार की जाएगी।
इस 500 KM में ढाका मोड़ से बिहार-झारखंड सीमा हसडीहा तक करीब 39 किलोमीटर को फोरलेन बनाना शामिल है.आपको बता दें इस साल केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भागलपुर से ढाका मोड़ तक की स्वीकृति दे दी है।
जहां ढाका मोड़-हसडीहा की स्वीकृति ली जाएगी।वही इस कार्ययोजना में डोभी से चतरा तक सड़क को भी शामिल किया गया है. और मुंगेर के बरियारपुर से देवघर जाने वाला NH-333 तक लगभग 141 किलोमीटर का DPR इस साल की कार्ययोजना में लिया जाएगा इसके साथ ही अन्य कई सड़कें भी शामिल है।