बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर अमित शाह पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया. गृह मंत्री को बड़का झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञानवर्धन कर लेना चाहिए. अमित शाह को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि साबित कीजिए कि मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुलवाने में केंद्र सरकार का एक रुपया भी लगा है.ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मुंगेर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नीतीश कुमार की सरकार की योजना का प्रतिफल है और इसमें सत् प्रतिशत राज्य सरकार का रुपया लगा है, इसमें केंद्र सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है।

नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धि भी नरेंद्र मोदी के नाम करने का साहस कोई झूठा व्यक्ति ही कर सकता है. यदि साहस है तो बताइए कि हर घर नल का जल योजना में केंद्र सरकार के कितने रुपए लगे हैं? इस योजना के लिए केंद्र सरकार के ऑफर को नीतीश सरकार ने ठुकरा दिया और एक भी रुपया केंद्र सरकार से नहीं लिया. अपने धन से राज्य सरकार ने 2015 में सात निश्चय योजना के तहत इसे बिहार में करवाया.’जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे लिखा कि ‘मुंगेर और बेगूसराय को जोड़ने वाला पुल नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं बल्कि श्रद्धेय अटल सरकार की देन है. फुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत पर जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर सत्यपाल मल्लिक के खुलासे पर आप मौन क्यों हैं?’आगे जेडीयू नेता ने लिखा कि ‘शायद आज आप अधिक तनाव में थे, इसलिए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को भी अपने खाता में डाल रहे थे. ऐसा आप ही कर सकते हैं और यही देश के साथ भी कर रहे हैं. आखिर आप इतने घबराए हुए क्यों थे कि लगातार आपके मुंह से ‘लखीसराय’ की जगह ‘मुंगेर’ निकल रहा था…? माना कि आपको आगामी लोकसभा चुनाव में अपने हश्र का अंदाजा है, लेकिन इतना घबराना देश के गृह मंत्री के स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *