लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर जारी है. वहीं, बीजेपी नेता सह पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रामकृपाल यादव ने पटना में हुए विपक्षी दलों के सम्मेलन पर हमला बोलते हुए उन्हें चोर, लुटेरा और भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ जनता की चिंता करते हैं लेकिन चोर, बेईमान, लूटेरा सब जो पटना में बैठक किए. ये लोग सिर्फ अपनी चिंता करते हैं.रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में पहले पैदल चलना मुश्किल होता था अब चिकनी रोड मिल गई है यह अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. बिहार में जो भी विकास हो रहा है वह केंद्र के पैसों से हो रहा है. नरेंद्र मोदी की भागीदारी को कम करने के लिए बिहार में नीतीश कुमार केंद्रीय योजना पर रोक लगा रहे हैं।

नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते हैं जिसकी वैकेंसी ही नहीं है. जब तक नरेंद्र मोदी जिंदा रहेंगे तब तक भारत की जनता उन्हें पीएम बनाती रहेगी.महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जेडीयू के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी को चैलेंज कर रहे हैं. बिहार सरकार ने रोकने का काम किया. जिस कांग्रेस की सरकार वर्षों तक गरीब के वोट पर ही सरकार बनाती रही, लेकिन कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ नहीं की. आगे सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों को यह बताया कि ‘लकड़सुंघवा आएगा और कान फूंकेगा’ उससे संभल कर रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *