मोदी जी द्वारा लाए जा रहे यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को बीआरपी चीफ आर पी मौर्य जी ने एक जुमला बताते हुए मोदी जी के षडयंत्रभरी नीतियों पर करारा प्रहार किया है।बीआरपी चीफ के अनुसार बगुला कभी भगत नही बन सकता है। मोदी जी एक बगुला की तरह भगत बन रहे है। मोदी जी की परवरिश आरएसएस द्वारा हुई है जो एक सॉफ्ट आतंकवादी संगठन है। मोदी जी को प्रधानमंत्री चुनकर जनता ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी खुद ही मार ली है।सभी संप्रदायों (हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आदि) को आपस में लड़वाना, षडयंत्र करना, झूठ का रायता बेचना और शोषण करना ही आरएसएस का मुख्य उद्देश है, जो सर्वविदित है। दुनिया के हर देश उनके कुकर्मों से वाकिब है।

ऐसी स्थिति में आप खुद सोचिए कि आरएसएस पोषित व्यक्ति अर्थात मोदी जी चौकीदार से अब हिटलर बन चुके है, सभी भारतीयों को समान अधिकार क्यों और कैसे दे सकते है, सोच भी कैसे सकते है? दिन रात जो गोदी मिडिया चिल्ला रही है वह सिर्फ एक चुनावी जुमला है। होगा वही जो मनुस्मृति में लिखी गई है। चुनाव के बाद सच्चाई बता देंगे ये खुद तो आपके पास करने के लिए कुछ होगा क्या ? जब तक बीआरपी सत्ता में नही आती तब तक देश की 90 प्रतिशत जनता शोषित थी और रहेगी। किसी भी पार्टी में वह दम नही है जो इस शोषित समाज को इस दल दल से बाहर निकाल सके।देश के इन गद्दारों को खुद समानता एकता अखंडता का पाठ पढ़ने की जरूरत है। भारत देश का संविधान नही चला पा रहे है यूसीसीसी लाएंगे ? यूसीसी का वास्तविक अर्थ मोदी एंड कम्पनी को मालूम है क्या ? जिस दिन वास्तव में यूसीसी भारत में लागू होती है समझो भारत ने बुद्ध को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है। हमे तब लड़ाई लड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।यदि भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होता है तो सबसे पहले मोदी को हिंदू संप्रदाय जिसमें वर्ण व्यवस्था जहर बन चुका है की जड़ को काटना होगा जो शूद्रों के शोषण, झूठ और अन्याय पर टिका है। यह बताना होगा कि राम कृष्ण आदि 33 करोड़ देवी देवताओं को उन्होंने सिर्फ शूद्रों के शोषण के उद्देश्य से रचा है। (ईश्वर का न कोई रूप है न रंग वह निराकार है) दिनभर 420 करके जनता को मूर्ख बनाने वाले बाबाओं को उल्टा टांगना होगा। जनता को मानसिक गुलामी की सोच से स्वतंत्र करना होगा। आप खुद सोचो मोदी एंड कंपनी कभी ऐसा कर सकेगी ? संभव नही है फिर कैसा यूसीसी?

एक तरफ तो यूसीसी की बात करते है दूसरी तरफ हिंदूराष्ट्र हिंदूराष्ट्र चिल्ला रहे है, सेंगोल(राजदंड) स्थापित किया गया, भारत का राजधर्म (सम्राट अशोक की लाट, संविधान, धम्म चक्र) नष्ट किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के बैच में श्री कृष्ण की फोटो लग रही है, बिना आरक्षण दिए आरक्षण खत्म हो रहा है, सभी स्कूलों में बद से बदतर बनाया जा रहा है। देश के संसाधन बेचे जा रहे है, कोरोना में न जाने कितनों को मार दिया गया।कोई भी समाज सुधारक या सच्चा देश प्रेमी हो तो उसे मार दिया जाता है । ईवीएम लूट कर सरकार बना रहे है। युवाओं का रोजगार छीनकर मोबाइल पकड़ा दिया है, चारो तरफ भ्रष्ट तंत्र है, जिसकी लाठी उसकी भैंस, यहां तक कि जज भी बिक रहे है।समस्याओं की बात करें तो अनगिनत है। क्या मोदी एंड कंपनी को यह सब नही दिख रहा है। सब दिख रहा है लेकिन शातिर है आपका चौकीदार।पहले था चौकीदार अब बन गया है हिटलर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *