बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी गई किताब का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को लोकार्पण करेंगे. किताब ‘अंतरंग दोस्तों की नजर से नीतीश कुमार’ का लोकार्पण सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसके लिए 04:30 बजे से कार्यक्रम रखा गया है. राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित यह जीवनी उदय कांत समेत नीतीश कुमार के अंतरंग मित्रों ने लिखी है.मुख्यमंत्री की जीवनी के लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, लेखक, संपादक, पूर्व सांसद एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति जाबिर हुसैन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली उपस्थित होंगे।

बतौर वक्ता बिहार सरकार में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा, राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा, मुख्यमंत्री के परामर्शी एवं बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी मौजूद रहेंगे.बताया जा रहा है कि यह जीवनी नीतीश कुमार के मुन्ना बाबू, ‘नेताजी’ की और नीतीश जी से माननीय नीतीश कुमार बनने की कहानी है. इस कहानी को उन्हें 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से जानने वाले अभिन्न मित्रों ने लिखा है. यह जीवनी नीतीश कुमार के जगजाहिर सियासी जीवन के पीछे हमेशा ओझल रही व्यक्तिगत-पारिवारिक छवि को पहली बार सामने लाती है।

यह नीतीश कुमार की जीवनी होने के साथ-साथ आजादी के बाद के बिहार की राजनीति का सटीक लेखा-जोखा भी है.राजकमल प्रकाशन के पटना शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि लोकार्पण से पहले ही बिहार समेत आसपास के राज्यों से भी किताब की काफी डिमांड आ रही है. जीवनी की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है और सभी प्रमुख दुकानों पर भी उपलब्ध करा दी गई है. आज कार्यक्रम स्थल पर भी इसकी बिक्री की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *