बिहार की राजनीति में सबसे बड़ी पार्टी राजद के तरफ से आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान लालू यादव ने पहले झंडोत्तोलन किया। उसके बाद लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू ने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजद सुप्रीमों लालू यादव ने कहा कि- आप हमारी भाईचारा को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफ़रत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है।

इसके आलावा लालू यादव ने तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें। लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए। हमलोग अब डरने वाले नहीं है। हमलोग सबचीज़ बढ़िया से सिख लिए हैं। इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद के लोग हमर समय आगे थे तो आगे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *