समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने जहां बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया तो वहीं विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की वजह से 2024 में बीजेपी का देश से सफाया हो जाएगा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स ये सब कोई नई चीज नहीं है जो दिल्ली की सरकार कर रही है. यूपी में थाने की पुलिस, सीओ साहब, एडिशनल पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी चुनाव में लोगों को डरा कर ये काम करते हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र जिस तरह से सरकारी एजेंसियों के जरिए परेशानी पैदा की जा रही है वह साबित कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कमजोर हो रही है और आम जनता ये जानती हैं बीजेपी जब हारने लगती है तो ऐसी संस्थाओं को आगे कर देती है. महाराष्ट्र में आए सियासी भूचाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा, मुझे भरोसा है महाराष्ट्र और देश की जनता यह देख रही है कि बीजेपी जिस तरीके से पैसे का, ईडी, सीबीआई का दबाव बनाकर के विधायकों को तोड़ रही है जनता आने वाले समय में इनको सजा देगी इस बार 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
वहीं विपक्षी एकजुटता के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, क्षेत्रीय दल हर जगह बीजेपी का मुकाबला कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है जिस तरीके से बातचीत चल रही है कांग्रेस समेत सभी दल साथ में बैठ रहे हैं, कांग्रेस भी क्षेत्रीय दलों का साथ देगी. जहां भी जरुरत पड़ेगी वहां पर बात होगी, जो फार्मूला होगा वो हम सब मानेंगे. अयोध्या को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ये अच्छी बात है कि अयोध्या विश्व की अच्छी नगरी बने, लोगों को सुविधा और सहूलियत मिले, लेकिन अब तक इस सरकार ने जैसे काम किए वो ऐसे नहीं दिखते जो विश्व स्तरीय हो. इसलिए मैं इतनी ही सलाह दूंगा अच्छा आर्किटेक्ट हो, अच्छा कॉन्ट्रेक्टर हो तो विश्व स्तरीय चीजें बनेगी. अगर बीजेपी की सलाह से काम होगा तो ये विश्व स्तरीय नहीं बनेगी न जाने कहां किस स्तर की बनेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, एक शहर क्योटो बनने जा रहा था वो क्योटो तो नहीं बना लेकिन बारिश में वेनिस जरूर बन गया. अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी वाले सपा को बहुत बुरा भला कहते हैं, लेकिन आप रिकॉर्ड भी निकलवा लेना सबसे बड़ी भूमाफिया अगर कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है. अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती की रजिस्ट्री चेक कर लो सबसे ज्यादा जमीनों पर अगर किसी ने खेल किया है तो वो बीजेपी है. भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बन गई है।