बिहार में मॉनसून कमजोर होता दिख रहा है. कुछ जिलों को छोड़कर अधिसंख्य जगहों पर हल्की बारिश के साथ-साथ उमस भरी गर्मी में बढ़ोतरी हुई है. आज बात करें तो राज्य के बहुत कम जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में बहुत हल्की वर्षा के साथ-साथ तापमान में बढ़ोतरी और उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. वहीं कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है, आज से फिर मॉनसून सक्रिय होने एवं पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. खासकर मौसम विभाग की ओर से सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को वज्रपात से बचने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात की पूरी संभावना है.दक्षिण बिहार के जिलों में आज वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. राजधानी पटना में आज वर्षा को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उमस भरी गर्मी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. शनिवार से लगातार तीन दिनों तक राज्य के सभी जिलों के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बुधवार शाम से गुरुवार के बीच राज्य के 28 जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. भागलपुर के कहलगांव में 77.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सुपौल में 51.2 मिलीमीटर, मधुबनी में 47.2, नालंदा में 38.8, शिवहर में 36.2, भभुआ में 34.2, सीतामढ़ी में 32.6, कटिहार में 32.4, रोहतास में 25.0, किशनगंज में 18.2 और गया में 16 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. वहीं नवादा में 14.6 मिलीमीटर, दरभंगा में 14.0, खगड़िया में 10.2 और पूर्णिया में 9.6 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा हुई है. गुरुवार को दिन और शाम में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, पटना के पश्चिमी इलाके, भोजपुर, वैशाली, सारण, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर में बहुत हल्की वर्षा हुई है.गुरुवार को प्रदेश के तापमान में एक से दो डिग्री या कहीं-कहीं तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. पटना में 3.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में उमस भरी गर्मी रही. राज्य में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान सुपौल में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज शुक्रवार को भी तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।