महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं. मुंडे ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राजनीति से फिलहाल ब्रेक लेने की घोषणा की.पंकजा मुंडे ने कहा, ”2019 से जो हमारे संबंध में चर्चा चल रही है, उससे मैं थक गई हूं. मैं आज थोड़ा ब्रेक ले रही हूं. एक-दो महीने ब्रेक लेना चाहती हूं।
मैं सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है. देश को क्या मिल रहा है. लोग यही देख रहे हैं कौन किस पार्टी में जा रहा है. कौन मंत्री बन रहा है. जनता को क्या मिल रहा है? इसके बारे में मैं चिंतन करना चाहती हूं. मुझे जो करना है, मैं विचारधारा के आधार पर करूंगी. मैं ब्रेक ले रही हूं।