श्रीलंका की राष्ट्रीय राजधानी कोलंबो में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के चल रहे 67वें एनुअल कॉन्फ्रेंस को यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने भारत और श्रीलंका के बीच गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक जड़ों पर प्रकाश डाला, उन्होंने पीएम मोदी के पिछले 9 साल के कार्यकाल की सराहना की.एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, पिछले 9 सालों में देश में एयरपोर्ट्स की संख्या डबल हो गई है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 2014 में एयरपोर्ट्स की संख्या सिर्फ 74 थी जो अब बढ़कर 148 हो गई है.वीडियो मैसेज में केंद्रीय मंत्री ने भारत और श्रीलंका के बीच गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों पर बात कही. उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजदीकियां ढाई हजार साल पहले बौद्ध धर्म के शुरुआती दिनों से चली आ रही है।
भारत और श्रीलंका के बीच रिश्तों के मजबूत होने के साथ ही डेवलपमेंट, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और हवाई सेक्टर में भी बिजनेस को बूस्ट मिला है. भारत और श्रीलंका के अंतराष्ट्रीय संबंधों में भी विकास हुआ है.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दूसरी बार पीएम पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा के तौर पर श्रीलंका का दौरा किया था. पीएम मोदी पहले ग्लोबल लीडर थे जो ईस्टर बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका पहुंचे थे.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ सालों में सिविल एविएशन सेक्टर में विकास और परिवर्तन के बारे में चर्चा करते हुए सरकार के प्रयासों पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2023 तक यानी पिछले 9 सालों में एयरपोर्ट्स की संख्या को दोगुना कर दिया गया है।
मार्च 2023 से जून 2023 तक, भारत से औसत इंटरनेशनल डेली फ्लाइट 1,002 से बढ़कर 1,042 हो गई है जो लगभग 4 प्रतिशत अधिक है. रोजाना लगभग 1.8 लाख यात्री भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर करते हैं।बढ़ते व्यापार और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी TAAI के 67वें वार्षिक सम्मेलन में एक बड़ी जानकारी दी है.उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चेन्नई से जाफना तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि 16 जुलाई से अब एक हफ्ते में केवल चार फ्लाइट्स नहीं बल्कि इस रूट पर हर दिन फ्लाइट्स को चलाया जाएगा।