बिहार की राजनीति में इन दिनों महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसको लेकर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को कहा है कि आरजेडी का पूरा कुनबा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की योजना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान कर रहा है. आरजेडी के लोग रोज मीडिया, सोशल मीडिया और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा रहे हैं. आरजेडी तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की जल्दी में है. आरजेडी जेडीयू के बीच सरकार बनाने के समय पिछले साल क्या समझौता हुआ था? इसका खुलासा होना चाहिए. इनके आपसी विवाद में राज्य का विकास कार्य ठप हो गया है.विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के कारण योजनाओं की प्रगति धीमी हो गई है. इसके कारण प्रशासनिक अराजकता चरम पर है. मंत्री का विभागीय सचिव नहीं सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री लाचार और बेबस हो गए हैं. शिक्षा मंत्री को बुलाकर समझाने और हिदायत के बावजूद वे कार्यालय नहीं जा रहे हैं. मीडिया में शिक्षा मंत्री द्वारा नियम विरुद्ध और अनियमितता किए जाने की खबर चल रही है लेकिन न तो इसकी जांच की जा रही है न ही कोई स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की सभी नीतियां एक एक कर असफल हो गई हैं. शराबबंदी, नल-जल, बालू खनन, मिशन 60, ग्रामीण आवास, कृषि रोड मैप, तटबंध सुरक्षा, बाढ़ निषेधात्मक कार्य, स्पीडी ट्रायल, शिक्षक नियमावली, मुख्यमंत्री जनता दरबार सहित विभिन्न योजनाओं एवम नीतियों में अपारदर्शिता, भ्रष्टाचार और कार्यान्वयन में त्रुटि के कारण लक्ष्य और सफलता की प्राप्ति नहीं हो रही है.बीजेपी नेता ने का कि राज्य की जनता जेडीयू-आरजेडी के विवाद में पीस रही है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. अफसरों द्वारा जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने और उन्हें अपमानित किए जाने के कारण जनता के कार्यों का निपटारा नहीं हो पा रहा है. इन मुद्दों को चालू विधानसभा सत्र में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास सभी विधायकों को करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *