जन सुराज पदयात्रा के प्रशांत किशोर एक तरफ जहां बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनाव में लोगों से सही व्यक्ति को चुनने की अपील कर रहे हैं. पदयात्रा के दौरान सोमवार (10 जुलाई) को पीके ने कहा कि महागठबंधन बना था तब से लोगों के मन में आशंका है कि कानून व्यवस्था बिहार में बिगड़ेगी. कानून व्यवस्था की स्थिति महागठबंधन से पहले भी बहुत अच्छी नहीं थी. दूसरा कारण यह है कि जो यहां का गृह विभाग है वो मुख्यमंत्री के अधीन है. कहीं न कहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस शासन-प्रशासन व्यवस्था पर नहीं है.प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम अपनी राजनीतिक मजबूरियों के कारण लाभ में पड़े हुए हैं।

कभी भागकर इधर, तो कभी पलटकर उधर. जब आपका पूरा समय इस पर लगा हुआ है कि कौन सा राजनीतिक जोड़ बनाएं, किसको जोड़ें, किसको हटाएं, कैसे सरकार बचाएं, कैसे कुर्सी बचाएं, तो आपके पास समय कहां हैं कि आप कानून व्यवस्था देखिएगा.प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिए दूसरी वजह है “शराबबंदी का कानून”. सरकार द्वारा ये जो शराबबंदी का कानून लागू किया गया है इससे सिर्फ शराब की दुकानें बंद हुईं लेकिन घर-घर बिक रही है. पूरे प्रशासन की प्राथमिकता शराबबंदी हो गई है. शराबबंदी लागू करो, शराबबंदी हटाओ, शराबबंदी से कमाओ, शराबबंदी को छुपाओ. जब प्रशासन व्यवस्था पूरा शराब पर ही लगा रहेगा, तो सामान्य कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी ही.पीके ने आगे कहा कि आरजेडी जब भी किसी गठबंधन में रही है तो लोगों का अनुभव और जो लोगों का मानना है कि यह जब सरकार में रहती है तो असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है, ये चीज हम बिहार में देख रहे हैं कि पिछले चार-पांच महीनों से राज्य में स्थिति और बिगड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *