किसी फिल्म से कम नहीं है पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी. बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने सीमा और उसे शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन को 4 जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था. हालांकि, 7 जुलाई को ही उत्तर प्रदेश के जेवर सिविल कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी. सीमा को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वो अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गईं. अब सीमा सचिन के साथ ही रबूपुरा में रह रही हैं. सीमा ने बीबीसी न्यूज से बातचीत में कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं पाकिस्तान से नफरत करती हूं. वो भी मेरा देश है. मैं वहां रही हूं और पली बढ़ी हूं. मेरा पूरा परिवार पाक में है तो मैं उस देश के बारे में कुछ गलत नहीं बोलूंगी. जिंदगी एक बार ही मिलती है फिर मर जाना होता है. इसलिए मैंने प्यार को चुना.”सचिन मीणा ने बताया कि 2020 में उनकी सीमा से फोन पर बात हुई थी।

बातचीत के 6-7 महीने बाद ही उन्हें सीमा के बच्चों के बारे में भी पता चल गया था लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि उसके बच्चे मेरे बच्चे एक ही बात है. सीमा ने बताया कि शुरुआत में वह केवल दोस्त थे और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सीमा ने कहा, “मुझे अच्छा लगता था कि मैं भारत में किसी से बात कर रही हूं. मैं केवल भारत की फिल्में ही देखा करती थी. धीरे-धीरे हमारी रोजाना बातचीत होने लगी. 10 मार्च को मेरी पहली बार नेपाल में सचिन से मुलाकात हुई. मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और अपनी मर्जी से ही यहां आई हूं. मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया.”गुलाम हैदर की बच्चों और सीमा को मुल्क वापस बुलाने की मांग पर सचिन ने कहा कि अब सीमा उनकी भी पत्नी है और वह चाहते हैं कि वो भारत में ही रहे. वहीं, पाकिस्तान वापस जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो सीमा ने कहा कि वह वापस नहीं जाएगी. सीमा ने कहा, “पाकिस्तान में भी यही कानून है कि एक लड़की 18 साल की होने के बाद अपनी जिंदगी का फैसला ले सकती है और मैं 27 साल की हूं और मैं अपनी जिंदगी के लिए खुद फैसले ले सकती हूं. मैं भी अपने पति हैदर को तलाक के लिए नोटिफिकेशन भेज सकती हूं.” सीमा ने कहा, “मैं मर जाऊंगी, खत्म हो जाऊंगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी. मैं गला काट लूंगी या जहर खा लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी. मेरे बच्चे भी यहां खुश हैं और मैं भी खुश हूं. मैं किसी सूरत में वापस नहीं जाना चाहती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *