बी-टाउन की हॉट गॉसिप में इन दिनों एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का नाम शामिल है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि इन अफवाहों पर अभी तक दोनों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब अनन्या की मां भावना पांडे ने दोनों के रिश्ते को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ देखा गया था. इसके बाद अनन्या आदित्य की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आईं थी. हाल ही में दोनों ने एक शानदार फोटोशूट कराया, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें और तेज हो गईं. लेटेस्ट फोटोशूट में अनन्या और आदित्य की सिजलिंग कैमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. पपराजी ने कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया है. हालांकि अब बेटी के अफेयर को लेकर फैल रही खबरों के बीच भावना पांडे ने साफ कर दिया है कि अनन्या पांडे अभी भी सिंगल हैं.एक निजी मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में भावना पांडे ने बताया कि अनन्या पांडे सिंगल है।
भावना ने कहा कि ‘इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं. कई बार किसी के साथ लिंक-अप की खबरें आती हैं. ये एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा है. इसलिए डस्ट्री से जुड़ी अच्छी-बुरी बातों को स्वीकार कर लेना चाहिए’.भावना ने अनन्या और आदित्य को मैसेज भी दिया और कहा कि ‘लोगों की निगेटिव बातों को भूलकर, प्यार पर फोकस करना चाहिए. हर किसी को पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए.’ आपको बता दें अनन्या पांडे का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लेकर ईशान खट्टर तक कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. हालांकि अब अनन्या की मां ने इस तरह की सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।