देश में आगामी 20 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है और इसको लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस सत्र में कांग्रेस की रणनीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह सदन में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे, साथ ही बालासोर ट्रेन हादसे के मद्देनजर कांग्रेस रेलवे की सुरक्षा पर चर्चा की मांग भी करेगी. इसके अलावा कांग्रेस संघीय ढांचे पर हमला, चुने हुए सरकारों पर राज्यपाल के रास्ते हमला और संवाधैनिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार के कथित हमले का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम सदन में कुछ मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. पहला मुद्दा मणिपुर है, और हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा हो।
इसके अलावा बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण का आरोप का मुद्दा भी कांग्रेस उठाएगी.इसके साथ ही अदाणी मामले पर जेपीसी जांच की मांग भी कांग्रेस करेगीदिल्ली सरकार से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर जयराम रमेश ने कहा, संघीय ढांचे पर मोदी सरकार पर जो आक्रमण हो रहा है कांग्रेस हमेशा उसके खिलाफ रही है. उसका विरोध नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता, यानी परोक्ष रूप से वह केंद्र सरकार के उस बिल का विरोध नहीं करेगी जोकि दिल्ली के लाया गया है. लोकसभा और राज्य सभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है, कांग्रेस इन पांच बड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी. 1. पहला मणिपुर का मुद्दा है इस पर चर्चा होना जरुरी है. 2. बालासोर की घटना पर चर्चा चाहेंगे.3. संघीय ढांचे पर हमला कांग्रेस का तीसरा मुद्दा है. 4. मोदी सरकार द्वारा चुनी हुई सरकारों पर राज्यपाल के द्वारा हमला किया जा रहा है. 5. संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता को खत्म किया जा रहा है।