बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को गुंडों के हवाले कर दिया है और प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर घूम रहे हैं।दरअसल, विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे थे, जहां उन्होंने अस्थावा थाना क्षेत्र के जीयर गांव में रजनीश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की। रजनीश की पिछले दिनों पुलिस मुखबीरी के आरोप में शराब कारोबारियों ने हत्या कर दी थी। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार से अपना राज्य तो संभल नहीं रहा है और देश को संभालने का सपना लेकर घूम रहे हैं। राज्य की जनता हत्या, लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसी वारदातों से कराह रही है और सीएम नीतीश बिहार की जनता को गुडों के हवाले कर भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठ गए हैं। विपक्षी एकता की बात कह नीतीश कुमार सभी दागियों को एक ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता उनके मनसूबों को सफल नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *