2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत 25 से ज्यादा दल एक मंच पर आए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन पार्टियों की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लग गई है. NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है।
इसमें I-इंडिया, N- नेशनल, D- डेमोक्रेटिक, I- इंक्ल्यूसिव और A- अलायंस है।शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 2024 में Team INDIA बनाम NDA होगा. चक दे INDIA.राष्ट्रीय जनता दल ने गठबंधन के इस नाम को भारत का प्रतिबिंब बताया है. पार्टी ने ट्वीट किया कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के तरफ से भी आज के बैठक में गठबंधन का दिए गए नए नाम का ऐलान कर दिया गया है।