एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही टीमें श्रीलंका के कैंडी में भिड़ेंगी. एशिया कप 2023 के शेड्यूल की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रीड मॉडल में होगा. टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी में 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर को लाहौर में मैच खेला जाएगा।

इसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को मुकाबला होगा. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. मैचों की शुरुआत भारत के टाइम के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से होगी. टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप ए और बी की टॉप चार टीमों को सुपर फोर स्टेज में जगह मिलेगी. इसके बाद सुपर फोर की टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया का एशिया कप में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम 7 बार चैंपियन रही है. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. भारत ने आखिरी बार 2018 में जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2016 में भी खिताब पर कब्जा किया था. एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका ने जीता था. अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह 2 बार चैंपियन रहा है. उसने 2000 और 2012 में खिताब जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *