एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होने के एनडीए के दावे और एनडीए द्वारा जारी की गई सूची को जनता दल यूनाइटेड ने फर्जी बताया है. जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि जेपी नड्डा जिस 38 पार्टी की बात कर रहे हैं वह पूरी तरह फर्जी है, उनकी एनडीए में जन सुराज है. जेपी नड्डा बताएं कि जन सुराज पार्टी कहां है और किस सूची में है? दूसरा नड्डा कहते हैं कि मेरे सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस थॉमस है तो उन्हें बताना चाहिए कि यह पार्टी केरल कांग्रेस थॉमस पार्टी कहां है? यह पूरी तरह फर्जी तरीके से लोगों को भरवाने का काम कर रहे हैं.नीरज कुमार ने कहा कि केरल कांग्रेस थॉमस तो 2021 में ही केरल कांग्रेस जोसेफ पार्टी में विलय हो गई थी. वह पार्टी कहां से इनका सहयोगी हो गया?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप बैठक में पहाड़गंज से पकड़ कर ले आए हैं क्या? सबको बोल दिए कि चलो अशोका हॉल में बैठक है. नीरज कुमार ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि अब इनको एनडीए याद आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मरण शक्ति क्षीण हो गया है. 28 मई को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि हम लोग एनडीए की 25वीं वर्षगांठ मनाएंगे, जबकि 15 मई को ही एनडीए का 25 वीं वर्षगांठ पूरा हो गया था. इनको एनडीए का डेट तक याद नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वह एनडीए की बात कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन में कई ऐसी पार्टी का नाम देखने को मिल रहा है जो फर्जी है या जिनका अस्तिव ही पूरी तरह से खत्म हो चुका है. वहीं, मणिपुर में दंगा हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री उस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ नाम जब से हमारे गठबंधन का रखा गया है तब से इनकी हालत खराब हो गई है. अगर इस मामले में ये लोग केस करेंगे तो अटल बिहारी वापजेयी का अपमान करेंगे. उन्होंने भी इंडिया शाइनिंग का नारा दिया था।