बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों कार और हवाई जहाज की सवारी छोड़कर मेट्रो और ऑटो में सफर करती दिख रही हैं. जी हां हेमा मालिनी ने मुंबई के लंबे जाम से बचने के लिए मेट्रो में सफर किया. अपने सादगी भरे अंदाज में एक्ट्रेस अकेले मेट्रो स्टेशन पहुंची और फिर महिला कोच में बैठकर आगे का सफर तय किया. यू अचानक हेमा मालिनी को अपने पास बैठा देखकर लोगों को यकीन नहीं हुआ. मेट्रो से उतरकर उन्होंने घर तक पहुंचने के लिए ऑटो लिया।
हेमा मालिनी ने अपने इस सफर को शानदार बताते हुए फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘कार से मुंबई के दहिसर पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं. ये काफी ‘थकाऊ’ जर्नी होती है. इसलिए मैने फैसला लिया कि कार की बजाय मेट्रो से यात्रा की जाए. मैं सिर्फ आधा घंटे में पहुंच गई. शानदार यात्रा रही मज़ा आ गया’हेमा मालिनी ने अपनी जर्नी के कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं. जिसमें वो एस्किलेटर्स पर चढ़ती हुई और मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करती हुई दिख रही हैं. हेमा मालिनी ने कैरेट कलर की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है।
हेमा मालिनी ने के साथ फैंस ने जमकर फोटो और वीडियो शूट करवाए.मेट्रो से उतरकर हेमा मालिनी ने ऑटो की सवारी की. हेमा मालिनी ने ऑटो को भीतर बैठकर एक वीडियो शूट किया और उसे ट्वीट किया है. हेमा मालिनी को यू अचानर पब्लिक प्लेस पर देखकर लोग हैरान रह गए.बीजेपी सांसद और शानदार एक्ट्रेस हेमा मालिनी से मिलना फैंस के लिए किसी ड्रीम से कम नहीं था. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने पर हेमा मालिनी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस को ड्रीम गर्ल का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।