हाल में ही एनडीए में शामिल हुए लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं है। लगभग हर मौके पर चिराग बिहार के सीएम पर हमलावर नजर आते हैं। एक बार फिर से चिराग ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश मेरी राजनीति की हत्या करना चाहते हैं। जमुई सांसद ने दावा किया मैं हक और हकीकत की बात करता हूं। प्रदेश की तरक्की की बात करता हूं।गया पहुंचे चिराग ने कहा कि यही कारण है कि नीतीश कुमार मेरी पार्टी को तोड़े थे, ताकि चिराग पासवान की सियासत खत्म हो जाए। उन्होंने दावा किया नीतीश कुमार के अलावा अन्य पार्टियां भी चाहती हैं कि चिराग पासवान के राजनीति की हत्या कर दी जाए।
चिराग पासवान ने कहा कि मेरी राजनीति को खत्म करने के लिए लोगों ने बहुत प्रयास किया, बड़ी-बड़ी पार्टियां पीछे लगी हैं, लेकिन चिराग पासवान की राजनीति खत्म नहीं हुई, बल्कि और आगे बढ़ गई। चिराग पासवान ने कहा है कि गठबंधन की बातें सार्वजनिक मंच पर लाना उचित नहीं है। वहीं, चाचा पशुपति पारस के दावे पर चिराग ने कहा कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह गठबंधन के भीतर ही बैठकर तय होनी चाहिए। उनके द्वारा मीडिया में यह कहा जाना कि मैं फलाना जगह से ही लड़ूंगा, किसी में हिम्मत है तो आकर यहां से लड़ ले। यह गठबंधन की छवि को धूमिल करता है। वह हमसे उम्र में बड़े हैं, हम उनको हमेशा आदर करते हैं। वे जिस तरह से बातें कर रहे हैं, वैसा हम कभी नहीं कर सकते।बता दें कि चिराग पासवान नीमचक बथानी प्रखंड के धरम बिगहा गांव में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने रामविलास पासवान इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एवं डिग्री कॉलेज का शिलान्यास भी किया।