जेडीयू ने एक बार फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर सवाल उठाया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने उनके नाम, उम्र और डिग्री तीनों को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा त्याग, सत्य, निष्ठा, बलिदान की बात करने वाली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की डिग्री नाम और उम्र सभी फर्जी हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी पर यह आरोप दस्तावेज ही साक्ष्य के आधार पर लगाए हैं। उन्होंने यह भी पूछा है कि कभी उनकी उम्र 5 साल में 2 साल बढ़ती है तो कभी 10 साल में 51 के हो जाते हैं। इससे पहले भी जेडीयू की तरफ से नीरज कुमार ने उनकी कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी की डिग्री पर सवाल उठाए थे।जेडीयू प्रवक्ता की माने तो दस्तावेज में सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर कई सवाल उठते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की उम्र मनमाने ढंग से बढ़ती है। जेडीयू प्रवक्ता ने सम्राट चौधरी को ज्ञानी बताते हुए यह सवाल पूछा है कि साल 2005 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की उम्र 26 साल होती है तो 2010 में 28 साल कैसे हुई। यदि इसी रफ्तार को माना जाए तो 2020 में किस फार्मूले के तहत उनकी उम्र 51 साल हो गई? जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा है। जहां बीजेपी के नेता ने अपनी उम्र को लेकर संविधान के नियमों का भी मजाक बना दिया है।जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिट की डिग्री पर सवाल उठा चुके हैं। नीरज कुमार का कहना है कि सम्राट चौधरी के विभिन्न सर्टिफिकेट पर दिए गए नाम भी अलग-अलग है।