राजधानी पटना में जेडीयू नेता वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरीऔर योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र यादव ने कई मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नाम को आतंकी संगठन से तुलना करने पर विजय कुमार चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह के बयान से इतना तो तय है कि वे आतंकित हो चुके हैं, उनके बयान से साफ से लगने लगा है कि हमारे गठबंधन भयभीत हो चुके हैं, जहां तक ‘इंडिया’ (India) गठबंधन के दिशाहीन होने का सवाल है तो हमारा दिशा तय है कि 2024 में मोदी सरकार की विदाई करना है।
विजय चौधरी गरीबी उन्मूलन में बिहार के अव्वल स्थान को लेकर कहा कि जिस तरह से बिहार कम संसाधन के बावजूद गरीबी उन्मूलन सूचकांक में रिकॉर्ड कायम किया है, वह सराहनीय है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में दोहरी नीति अपनाती है. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए जा रहे हिस्सेदारी में भी बिहार को लेकर उदारवादी रवैया नहीं अपनी रही है. बस बिहार की बीजेपी गरीबी उन्मूलन में बिहार को मिले पहले स्थान को ढिंढोरा पीटकर अपने पक्ष में करना चाहती है।