विपक्ष की अगली मीटिंग मुंबई में होने वाली है। यह मीटिंग 1 से 3 सितंबर के बीच होगी। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी से फोन पर चर्चा की है। इस चर्चा में सितंबर 1-3 के बीच दो दिन मीटिंग तय करने की बात कही गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का आयोजन मुंबई के सांताक्रूज स्थित ग्रैंड हयात होटल में किया जा सकता है, इस बाबत अभी विचार विमर्श जारी है।

यह होटल एयरपोर्ट के नजदीक है। शरद पवार गुट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल की सितंबर में होने वाली बैठक के लिए एक कोर कमेटी बनाई जाएगी। इस कोर कमेटी में कांग्रेस, राष्ट्र्वादी कांग्रेस, उद्धव बालसाहेब ठाकरे की शिवसेना के प्रमुख नेता होंगे। ऐसे में इस मीटिंग को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत हुई है जिसमें शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को मीटिंग की जिम्मेदारी लेने को कहा है। उद्धव ठाकरे ने इस बाबत सहमति भी व्यक्त कर दी है।

बता दें कि 15 अगस्त से एक बार फिर से शरद पवार और उद्धव ठाकरे संयुक्त सभाएं शुरू करने वाले हैं। बता दें कि ये सभाएं महाराष्ट्र के लगभग हर प्रमुख जिलों में होंगी। मौजूदा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ये सभाएं की जाएंगी। इस दौरान महाराष्ट्र में हो रही कुछ सभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बता देंकि इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया गया था। साथ ही इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच का विवाद सार्वजनिक तौर पर देखने को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *