विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए और एक मंच पर देश के सभी विपक्षी पार्टियों को लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार आजकल तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे हुए है। सीएम नीतीश बीते दिन से हीं सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं के साथ मिल रहे हैं और बैठक कर विपक्षी दल को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं।विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष,राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी किए।दूसरी तरफ इन तमाम नेताओं की मुलाकात पर भाजपा पार्टी के तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। विपक्ष के तमाम नेताओं के मुलाकात पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सभी कचरा एक साथ हुए हैं।

सारे कचरो का जुटान हुआ है। वहां भ्रष्टाचारियों की जमात बैठी हुई थी और सभी भ्रष्टाचारी एक हो रहे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगे कहा की स्वाभाविक है वहां तो सारे कचरे मिले हैं। कचरा का मतलब इसलिए कहा कि सब लोग भ्रष्टाचारी वहां एक हो रहे हैं। सबसे पहला काम लालू प्रसाद यादव के चरणों में जाकर नीतीश जी गिर गए। उसके बाद राहुल गांधी के पास गए और फिर केजरीवाल के पास। यह सारे लोगों को आप देखेंगे तो पाएंगे कि यह सारे लोग इस देश में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुके हैं। आगे विपक्षी पहल के सफल होने के सवालों पर सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी व्यक्ति ने एक फोटो लगाया है और कहा है कि खड़गे अगली बार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं।

उसके बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं इतना ही नहीं नीतीश कुमार जी भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। वही तेजस्वी यादव सीएम बनना चाहते हैं। ऐसे में जब सब लोगों की इच्छा है कि हम प्रधानमंत्री ही बने तो फिर नीतीश जी किसके साथ विपक्षी एकता की मुहिम को आगे ले जाएंगे। यदि सब लोग मिलकर किसी एक का नाम आगे करते तो फिर कोई बात भी होती है लेकिन यह तो सब लोग अपने में लड़ाई कर रहे हैं तो फिर उनकी मुहिम कहां से सफल होगी। सीएम नीतीश के तमाम विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *