पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आईं सीमा हैदर को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. सीमा और सचिन की जोड़ी अब दुनियाभर में पॉपुलर हो चुकी है और हर तरफ इस जोड़ी की चर्चा देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा हैदर की तंगहाली ने एक फिल्म प्रोड्यूसर का दिल पिघला दिया है और उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया है.सीमा भले ही अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़ भारत आ गई हैं और अपने पति सचिन और 4 बच्चों संग रह रही हैं. लेकिन उनके लिए सर्वाइव कर पाना इतना आसान नहीं है. सीमा को ज्यादातर सेफ्टी पर्पस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है. सीमा के ससुर ने भी हालिया इंटरव्यू में इसपर प्रकाश डाला और कहा कि जब सचिन और सीमा घर से बाहर नहीं जाएंगे तो फिर कमाएंगे क्या और खाएंगे क्या।
इसी के मद्देनजर अब प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा को अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने का मौका दिया है.रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला है. वे उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम द टेलर मर्डर स्टोरी रखा गया है. इसे नवंबर में रिलीज किए जाने की तैयारी है. अमित ने सीमा और सचिन को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. उनके मुताबिक अगर सीमा और सचिन उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करेंगे तो उन्हें इसका अच्छा-खासा मेहनताना मिल सकता है.बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के प्यार की कहानी काफी फिल्मी है. दोनों के प्यार की शुरुआत पब्जी गेम से हुई. इसके बाद सीमा अपना घर और शौहर छोड़ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं और उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली. जब ये खबर पुलिस-प्रशासन के कानों में पड़ी तो खूब बवाल हुआ और सीमा से पूछताछ चली. अब उन्हें पुलिस की ओर से राहत मिल गई है साथ ही अब ये ऑफर भी उनके लिए खुशखबरी से कम नहीं।