केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुवार को मुलाकात करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सुकून भरी खबर देते हुए कहा है कि वे जीवन भर नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण होने की बात कही है।मांझी ने कहा कि मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहा कि वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसी को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है।
मांझी ने कहा कि NDA में लोग हैं जिन्होंने खुलकर कहा है कि हिंदुस्तान में छोटी पार्टियों को रहने की ज़रूरत नहीं और मैं छोटी पार्टी में हूं. मैंने कई बार कहा है कि और हमने कसम खाई है कि हम उनके साथ नहीं जाएंगे।अमित शाह से हुई मुलाकात के बारे में मांझी ने कहा कि वे बिहार के प्रेरक लोगों को भारत रत्न दिलाने की मांग के लिए अमित शाह से मिले थे. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी, कर्पूरी ठाकुर, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के लिए मांझी ने भारत रत्न दिए जाने की वकालत की. इसी मांग को लेकर उन्होंने अमित शाह को ज्ञापन सौंपा. हालांकि शाह से हुई मांझी की मुलाकात के बाद कयासबाजी लगाए जाने लगी कि वे एनडीए में जाने का मन बना सकते हैं लेकिन इस अटकलबाजियों को सिरे से नकराते हुए मांझी ने नीतीश कुमार के साथ रहने का ऐलान किया है।
दरअसल, विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में वे लगातार विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. इसके अलावा वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. वहीं गुरुवार को उन्होंने वामपंथी नेताओं डी राजा, सीताराम येचुरी आदि से मुलाकात की. लेकिन इन सबके बीच मांझी जिनकी पार्टी बिहार में नीतीश सरकार में शामिल है, उन्होंने अमित शाह से मिलकर सबको हैरान कर दिया. इसके बाद अब मांझी ने राहत भरा ऐलान किया कि वे नीतीश कुमार के ही साथ रहेंगे।