दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हालन के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आज और सेना की एक संयुक्त टीम की ओर से हालन के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी फंसे हुए हैं. मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले बीती 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान में कुलगाम में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. सुरक्षा बलों ने तब चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. ये सभी कुलगाम के रहने वाले थे. इसके अलावा बीते महीने 18 जुलाई को पुंछ के सिंधरा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. सेना के अधिकारियों ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से चार एके-47 राइफलें, दो पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की गई थी।