कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद सड़कों पर हिंसा का युग खत्म हो गया है,अब हड़ताल नहीं होती.कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में सड़कों पर हिंसा का युग खत्म हो गया है. लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.पहले आए दिन होने वाले हड़तालो और हिंसा से लोगों को जान का डर बना रहता था.उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने कहा कि हिंसा का समर्थन करने वालों को उनके कामों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.उन्होनें तल्ख लहजे में कहा कि सरकार नागरिकों को होने वाली कोई परेशानी और नुसान बर्दास्त नहीं करेगी।
उन्होनें कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद लोग देर शाम घर लौट सकते है.370 खत्म होने के बाद कश्मीर में बड़ा बदलाव आया है.लोग इसे महसूस कर रहे है.उपराज्यपाल ने हंदवाड़ा में एक बहुदेश्यीय इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि घाटी में खेल की गतिविधियों में युवाओं की खासी वृद्धि हुई है.उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ्य जावनशैली का वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें 5 अगस्त साल 2019 को जम्मू-कश्मीर से संविधान के धारा 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया था.चार साल में पत्थरबाजी की घटना पर लगाम लग गया है वही.आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों में खासी कमी आई है.सुरक्षाबलों के घायल होने की संख्या में गिरावट आयी है. बहरहाल धारा 370 के खत्म होने के बाद घाटी में परिवर्त से कौन इंकार कर सकता है।