लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता पर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विषय नहीं है. भले ही जितना प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी की सदस्यता का जाना और वापस आना, यह राजनीतिक विषय कभी रहा ही नहीं है. यह पूर्णत: न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा था।
चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी को जब सजा दी गई, वह भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत दी गई और सजा के बाद के प्रावधान में उनकी सदस्यता रद्द होने वाली थी, जिस वजह से ऐसा हुआ. आज जैसे ही उनको मिली सजा पर रोक लगी तो सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई. इसमें राजनीतिक दलों का कोई लेना-देना ही नहीं है. वहीं, हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने पर चिराग ने कहा कि कौन कहां से लड़ता है यह समय आने पर तय होगा. संसदीय बोर्ड तय करेगा.बता दें कि मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के तीन दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की. सचिवालय ने अधिसूचना में कहा कि उच्चतम न्यायालय के चार अगस्त के फैसले के मद्देनजर गांधी की अयोग्यता संबंधी 24 मार्च की अधिसूचना का क्रियान्वयन आगामी न्यायिक फैसले तक रोका जाता है. वहीं, लोकसभा सचिवालय के इस अधिसूचना के बाद विपक्ष सरकार को घेर रहा है।