केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों को लक्ष्य करके फ्लाइंग किस के इशारे किए.लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया.उन्होंने उस संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिस संसद में महिला भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है. स्मृति ईरानी ने कहा, ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं यह सदन में आज देश को पता चला है. बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में आज जो हरकत की है वह असंसदीय है. हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से की जाएगी. इसके बाद महिला सांसदों के एक दल ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी।

मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से अपना भाषण दिया. इसके बाद बोलने के लिए खड़ी हुई केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि कश्मीरी पंडितों का दुख दुनिया के सामने आए, इसलिए उन्होंने उन पर बनी फिल्म को प्रोपेगैंडा बताया.मणिपुर के मुद्दे पर राहुल गांधी की बात पर पलटवार करते हुए ईरानी ने कहा, भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है. मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. ये कभी खंडित नहीं था, यह कभी खंडित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *