संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। आज एक बार फिर सदन में हंगामा हो रहा है। कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठा रही है। इस संबंध में कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन को लेकर चर्चा हुई।गुरुवार को संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि सदन से बहुत से लोगों को सदन से निलंबित किया गया है। खरगे ने कहा- उन्हें (अधीर रंजन) मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ ‘नीरव मोदी’ कहा। नीरव का अर्थ है शांत, मौन। आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर बाद तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी के भाषण में उठाए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं।