इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज हुई है. 22 साल बाद आ रही गदर 2 को लेकर फैंस क्रेजी थे, जिसका असर ओपनिंग डे पर साफ नज़र आया. सनी देओल की एक दहाड़ पर थिएटर में पहुंचे फैंस चिल्लाने लगे और जमकर गदर काटा. पहले दिन गदर 2 हाउसफुल रही और शानदार कमाई करने में कामयाब रही. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को क्रिटिक्स ने शानदार रेटिंग की है, लेकिन ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘OMG 2’ ‘गदर 2’ से काफी पीछे रह गई.कहते हैं सौ सुनार की, एक लुहार की…सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हथौड़ा मारा कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ को पहले ही दिन पछाड़ दिया।
दिल्ली एनसीआर से लेकर चेन्नई तक गदर 2 का क्रेज़ देखने को मिला. गदर 2 कहानी में भले ही दम न हो लेकिन सनी देओल में अभी भी दम है.22 साल बाद सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ आया है, जिसे लेकर फैंस की दीवानगी साफ नज़र आ रही है. एडवांस बुकिंग में सनी देओल की गदर 2 के 20 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी में दम है और फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग काफी कम रही. अक्षय कुमार की OMG 2 ओपनिंग डे पर सिर्फ 9.5 करोड़ की ही कमाई कर पाई. हालांकि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है.सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और छोटे शहरों में खासा क्रेज है. 22 साल बाद भी तारा सिंह को लेकर फैंस की दीवानगी साफ नज़र आ रही है. माना जा रहा है कि वीकेंड पर गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70-80 करोड़ के पार पहुंच सकता है. वहीं अक्षय कुमार की OMG 2 को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है. वीकेंड पर OMG 2 का कलेक्शन 40 करोड़ तक पहुंच सकता है।