आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को विरोधी दल यानि बीजेपी का नेता बताकर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण कार्ड भेजा गया है. सुनील सिंह को बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया गया है, जबकि वह बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ गठबंधन यानि महागठबंधन के उप मुख्य सचेतक हैं. निमंत्रण कार्ड पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने सुनील सिंह को भेजा है. वहीं, कहा जा रहा है कि प्रशासन के द्वारा गलती से ऐसा हुआ है।

बता दें सुनील सिंह सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. कामकाज पर सवाल उठा रहे थे. लालू के समझाने के बाद शांत हुए. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ सुनील सिंह की तस्वीर को लेकर खूब राजनीति हुई थी. वहीं, विधानसभा के मनसून सत्र में महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने उन पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था. नीतीश ने कहा था कि आप बीजेपी से संपर्क में हैं. बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.वहीं, जिस तरह निमंत्रण कार्ड सुनील सिंह को भेजा गया है उससे उनको सरकार पर हमला बोलने का एक मौका और मिल गया है. लालू यादव के करीबी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को बिहार सरकार ने बीजेपी का नेता बताया है. बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *