क्या वाकई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जीवन जेल में खतरे में है, क्या इमरान खान को कोई जहर देने का षड्यंत्र रच रहा है, क्या पूर्व पीएम को जेल में ही जहर पिलाया जा सकता है।अगर नहीं तो ऐसा दावा क्यों किया जा रहा है, क्या इस दावे में कोई दम है। यह दावा कोई और नहीं बल्कि इमरान खान की पत्नी बुशरा की ओर से किया जा रहा है। बीबी बुशरा ने इमरान खान को जेल में जहर दिए जाने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने उनके लिए जेल में बेहतर सुविधाओं की मांग भी की। बुशरा बीबी ने कहा है कि उनकी (खान की) जान को अब भी खतरा है और अटक जेल में उन्हें जहर दिया जा सकता है। बुशरा के इस बयान से हड़कंप मच गया है।शनिवार को पंजाब के गृह सचिव को भेजे पत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान की पत्नी ने लिखा है कि अदालत ने संबंधित अधिकारियों को उनके पति को पंजाब की अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पति को बिना किसी औचित्य के अटक जेल में डाल दिया गया। कानून के अनुसार मेरे पति को अदियाला जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, बुशरा (49) ने मांग की कि खान (70) को उनके सामाजिक और राजनीतिक दर्जे के लिहाज से ‘बी’ श्रेणी की सुविधाएं दी जाए। खबर के अनुसार, बुशरा ने कहा कि खान को अटक जेल में जहर दिया जा सकता है।बुशरा बीबी ने कहा कि इमरान खान की हत्या के लिए दो बार प्रयास किये गये, लेकिन इनमें संलिप्त लोगों की अबतक गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘उनकी जान अब भी खतरे में है और इस बात का डर है कि अटक जेल में मेरे पति को जहर दिया जा सकता है।’’ इस माह के प्रारंभ में बुशरा ने करीब आधे घंटे तक पति से मुलाकात की थी और उनसे मिलने के बाद कहा था कि उन्हें ‘परेशान करने वाली’ दशाओं में रखा जा रहा है तथा ‘सी श्रेणी की जेल सुविधाएं ’ दी जा रही हैं। खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया था। वह पांच अगस्त से जेल में हैं। राजकीय उपहारों की बिक्री से आय छिपाने के मामले में उन्हें सजा सुनायी गयी थी। ये उपहार 2018-2022 के बीच उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें और उनके परिवार को मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *