बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दरभंगा एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया को एक बार फिर पत्र लिखा है। एकमी-शोभन बाईपास पर अस्पताल के निर्माण कार्य पर सकारात्मक फैसले लिये जाने की बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया इस संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लें। इसी को लेकर उन्होंने दूसरी बार पत्र लिखा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने दरभंगा जिले के बहादुरपुर अंचल अंतर्गत एकमी शोभन बाईपास पर अवस्थित 151 एकड़ की भूमि निःशुल्क केंद्र सरकार को हस्तांतरित की है लेकिन पता नहीं केंद्र सरकार स्थल स्वीकृति पर निर्णय क्यों नहीं ले पा रही है? सनद रहे, आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपने भाषणों में दरभंगा में एम्स खुलवा भी चुके हैं। दरभंगा एम्स को लेकर तेजस्वी यादव ने आज दूसरी बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में क्या कुछ लिखा हैं देखिये…