पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए हथुआ के एसडीपीओ छाता लिए खड़े थे. इसका वीडियो सामने आने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है. इस पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जमकर लालू यादव पर निशाना साधा. वहीं, सुशील मोदी के आरोप पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को ट्वीट कर पलटवार किया. रोहिणी आचार्य ने लिखा कि ‘ऐसे ही स्वार्थी इंसान के घर के माता-पिता बुढ़ापे में सड़कों पर भीख मांगा करते हैं जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के बीमारी का उपहास उड़ाकर एक कर्मठ ईमानदार अधिकारी की संवेदनशीलता को भी मानवता के आधार पर ना देखकर राजनीतिक चश्मे के आधार पर देख रहा हो.’रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार को ऐसे ही संवेदनशील अधिकारियों की जरूरत है, जो अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए।
मानवता धर्म का पालन किया है’बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार की सुबह थावे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तेज बारिश हो रही थी. इस बीच हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद लालू यादव को बारिश से बचाने के लिए छाता लेकर चल रहे हैं. इस वीडियो पर बिहार में सियासत शुरू हो गई. इसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब आईएएस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एसडीपीओ साहब लालू के लिए छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश कुमार का यही सुशासन है? नीतीश कुमार ऐसे एसडीपीओ पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे?