दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर जमकर हमला बोला. काशी पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि वो खरा-खरा बोलते हैं, इसलिए सपाईयों को बुरा लगता है. राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि वो PDA पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को साथ लेकर चलें. अखिलेश पर सवाल करते हुए राजभर ने कहा कि कहां गया PDA, बड़ा बयान देते थे. उन्होंने कहा कि अखिलेश PDA के साथ S और लगा लें यानि PDAS (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग). प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश बड़ा शोर करते हैं कि PDA बनाया है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि टिकट बंटवारे के समय अखिलेश PDA को भूल क्यों जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पूछिएगा कि PDA कहां गया. उन्होंने कहा कि PDA का NDA में विलय हो गया है. NDA ने PDA को टिकट दे दिया है. उन्होंने कहा कि अब सपा को कुछ नहीं मिलेगा, गिनती के वोट मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर बोलते हुए कहा, “मैं भारत के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं जो दिन-प्रतिदिन रिसर्च करके नई-नई खोज कर रहे हैं. चंद्रयान 3 के लिए हम उनको बधाई देते हैं. राजभर ने आगे कहा कि चंद्रयान 3 के धरती पर वापस आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए. बता दें कि बुधवार शाम 6 बजे के बाद चंद्रयान-3 के रोवर ने चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्व लैंडिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *