प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में B-20 समिट को संबोधित कर रहे हैं. समिट में दुनिया भर के के करीब 17000 बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आपकी दोस्ती जितनी भारत से मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जी-20 देशों के बीच बिजनेस-20 एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है.संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस बार का फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से ही शुरू हो गया है. ये सेलीब्रेशन है, चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचने का. चंद्रमिशन की चांद पर पहुंचने में इसरो की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन इसमें भारत की इंडस्ट्री ने भी बहुत बड़ा सहयोग किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग इतने दिनों से कार्बन क्रेडिट में उलझे हुए हैं और कुछ लोग कार्बन क्रेडिट का मजा भी ले रहे हैं. मैं ग्रीन क्रेडिट की बात लेकर आया हूं. पीएम मोदी ने दुनिया के बिजनेस लीडर्स से ग्रीन क्रेडिट मुहिम से जुड़ने की अपील की.पीएमओ से जारी रिलीज के मुताबिक, बिजनेस 20 (बी20) वैश्विक बिजनेस समुदाय के साथ जी-2 का आधिकारिक डॉयलाग फोरम है. इसकी स्थापना 2010 में की गई थी और यह जी-20 के सबसे प्रमुख सहभागी समूहों में से एक है।