केंद्र सरकार आज यानी सोमवार को 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेगी। इस रोजगार मेले का 8वां आयोजन हैदराबाद में होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी हाल में सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। इसके बाद पीएम स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप एवं इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी संबोधित करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को पूरा करने की दिशा में ये अपॉइंटमेंट लेटर सौंपें जाएंगे। पीएम मोदी आज 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।
जुलाई माह में चेन्नई में आयोजित रोजगार मेले में राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के संदेश को दोहराया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि लोग शासन और सरकारी नौकरियों को किस तरह देख रहे हैं? इसमें आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हाल में पीएम ने मध्य प्रदेश आयोजित रोजगार मेले में 5800 प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा था कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण बनने वाली है। बता दें कि पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला अभियान की शुरुआत की थी। जानकारी दे दें कि अब तक रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 44 जगहों पर किया गया। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्रीय विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के विभागों में भर्तियां हो रही हैं।