प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का मंगलवार (29 अगस्त) को फैसला लिया गया. इसे कांग्रेस ने चुनाव से जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है.”खरगे ने आगे कहा, ”साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेच कर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा।

आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे.”जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।साढ़े 9 सालों तक ₹400 का #LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं…खरगे ने कहा कि बीजेपी लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है. कई राज्य जैसे राजस्थान इसे लागू भी कर चुके हैं. मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA से डर अच्छा है मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है. महंगाई को मात देने के लिए बीजेपी को एग्जिट डोर (Exit Door) दिखाना ही एकमात्र विकल्प है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हमले करते हुए एक्स पर लिखा, ”अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम!”इस घोषणा के कुछ देर बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.’’कांग्रेस के हमले के बीच बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप पुरी ने कहा कि पूरा देश इस फैसले का जोरदार स्वागत कर रहा है. लोगों को सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी मिलेगी और सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो जाएंगी. यह राजनीति से प्रेरित नहीं है, यह नागरिकों के प्रति सच्ची भावना से प्रेरित है. यह एक भाई का अपनी बहनों को उपहार है.केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये मिलेगा, जो 1103 रुपये है. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी. उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *