बिहार सरकार ने सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती की है. सितंबर से दिसंबर तक 23 छुट्टियां थीं, जो अब 11 कर दी गयी हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में छुट्टियों की नई तिथि जारी की गई है. छुट्टियों में किए गए बदलाव पर शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1-5) में कम-से-कम 200 दिन, मध्य विद्यालयों (कक्षा 6-8) में कम-से-कम 220 दिनों का कार्यदिवस होना जरूरी है.स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं रहेगी. पहले सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी।

दुर्गापूजा में स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी हुआ करती थी, जिसे घटाकर अब रविवार जोड़कर तीन दिनों का कर दिया गया है. पूर्व की घोषणा के अनुसार दिवाली से छठ पूजा तक 13 नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी थी. अब शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के मुताबिक दिवाली पर 12 नवंबर, चित्रगुप्त पूजा पर 15 नवंबर को और छठ पूजा पर 19 और 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी.शिक्षा विभाग के ताजा आदेश के तहत चेहल्लुम पर 6 सितंबर, मोहम्मद साहब से जन्मदिन और अनंत चतुर्दशी पर 28 सितंबर, महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर और क्रिसमस डे पर 25 दिसंबर को मिलने वाली छुट्टी अप्रभावित रही है. बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों लगातार एक्शन में हैं. शिक्षा विभाग में सुधार को लेकर कई फरमान जारी कर चुके हैं. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप है. इसके साथ ही वो लगातार स्कूलों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *