राहुल गांधी ने कहा, ”कहते हैं कांग्रेस में दम नहीं है, दम नहीं है तो कर्नाटक में बीजेपी को किसने पटका. महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी है जो नहीं टूटी, वो हमारी पार्टी है. ये बब्बर शेर की पार्टी है, शेरनिया भी हैं, ये डरती नहीं. महाराष्ट्र में बीजेपी की सफाई होने वाली है.”उन्होंने कहा, ”हम बीजेपी को हराने वाले हैं. सीनियर लीडर तो हैं लेकिन कार्यकर्ता को सबसे पहले रिवार्ड्स देना चाहिए. वही हमें जिताते हैं।
राहुल ने कहा, ”हम दुश्मन के घर में जाकर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल देते हैं.”बता दें कि राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई, जिसमें गठबंधन की एक समन्वय समिति भी बनाई गई है. बैठक के बाद इसमें शामिल कई पार्टियों के नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुटता का संदेश दोहराया।