इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार को शाम सीएम नीतीश कुमार पटना लौट आए. पटना आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर भी प्रतिक्रिया दी. यह भी बताया कि मुंबई की बैठक में क्या कुछ हुआ. इस दौरान केंद्र को उन्होंने निशाने पर भी लिया.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन हुई तीसरी मीटिंग बहुत अच्छी रही. मीटिंग हो गई और सब लोगों ने मिलकर बातचीत की. सब कुछ तय हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब लोगों ने अपनी-अपनी बात कह दी है. हम लोगों को बहुत तेजी से काम करना है. केंद्र वाला तो पहले भी चुनाव करा सकता है. इसलिए हम लोगों को एकजुट होकर काम करना है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में इस सवाल पर कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात हो रही है इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा का सत्र बुलाया जा रहा है तो इसका मतलब समझ रहे हैं न, इसके बाद का मतलब है कि जल्दी ही चुनाव कराना है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में जनगणना होनी थी लेकिन नहीं हुई. जातीय आधारित गणना नहीं कराते अलग बात है. तीन साल ज्यादा हो गया. इन सब चीज को तो और सदन में बोलना चाहिए. इन सब चीजों को रखा जाएगा कि क्यों नहीं हुआ अभी तक.बता दें कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की कमेटी भी बनाई गई है. अब इसको लेकर महागठबंधन के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं, वहीं बीजेपी ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमलावर है।