राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के पहाड़ गांव में हुई घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत के काफिले को बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के पहाड़ा गांव में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर उसको गांव में घूमाने की घटना को लेकर आज धरियावद पहुंचे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।