सबसे लोकप्रिय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक वीडियो जारी करते हुए साफ तौर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहे जो मर्ज़ी कर लीजिए,अब आप रोक नहीं पाएंगे.अब भारत दुनिया का नंबर-1 देश बन कर रहेगा. देश तो हमारा पहले ही नंबर वन बन जाता, लेकिन आप जैसे नेताओं और पार्टियों ने अपने भ्रष्टाचार और सत्ता पाने की लालसा में अभी तक इसे नंबर वन नहीं बनने दिया।केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार कल से कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. लग रहा है भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश भी दे दिया है।

सीएम ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से सीबीआई के सारे सवालों का जवाब दूंगा. जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो छिपाना किस बात का?आगे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने आज मुझे सीबीआई बुलाया है मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से इनके सभी सवालों के जवाब दूंगा, जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर छिपाना क्या है? ये लोग बहुत पावरफुल हैं, किसी को भी जेल भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें सत्ता का बहुत अहंकार हो गया है. पावर का नशा हो गया है. ये किसी को कुछ नहीं समझते हैं. सभी को जेल भेजने की धमकी देते हैं।उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है।

राजनीति में आने से पहले मैं इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करता था. मैं चाहता तो नौकरी में करोड़ों रुपए कमा लेता, लेकिन उस नौकरी को लात मारकर मैंने कई सालों तक दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में काम किया. तब तक मुझे सीएम बनने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं थी. वो झुग्गियां ही मेरा घर होती थीं।प्रधानमंत्री मोदी जी अगर मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया का कोई आदमी ईमानदार नहीं हैं. केजरीवाल देश के लिए जीता है और देश के लिए मरेगा. आप मुझे 100 बार सीबीआई-ईडी बुलाओगे, तो मैं 100 बार जाऊंगा. आप हम भारत के लोगों को परेशान कर सकते हैं, पर अब आप भारत को रोक नहीं पाओगे।इस बार अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार से आर पर के मूड में नजर आ रहे है।दरअसल में यह सब बातें सीएम ने CBI दफ्तर पहुंचने से पहले कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *