शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के समन पर केजरीवाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दफ्तर पहुंचे हैं, जहां सीबीआई के अधिकारी शराब घोटाले से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। उधर, आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका सताने लगी है।
शाम पांच बजे पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका है।
इसको लेकर आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। शाम पांच बजे बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है।