कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन कमिटी का ऐलान कर दिया है। इस कमिटी में 16 नेताओं को जगह दी गई है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक सूची जारी करते हुए बताया कि आगामी चुनावों के लिए एक कमिटी का ऐलान किया गया है, जिसमें 16 नेताओं को जगह दी गई है। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मदुसुदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इस कमिटी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, केजी जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम और केसी वेणुगोपाल शामिल किया गया है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में कांग्रेस पार्टी एक अहम सदस्य है। यह गठबंधन में शामिल एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसका देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित राज्यों में जनाधार है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *