शिक्षकों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को निरस्त किया गया है। राज्य के उच्चतर और माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां को लेकर 29 अगस्त को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जो आदेश जारी किया था जिसे सरकार ने रद्द कर दिया है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती के आदेश को रद्द किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसे लेकर पत्र जारी किया गया है।
प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की छुट्टी में जो कटौती की गयी थी उसे निरस्त कर दिया गया है। शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से 12 छुट्टी की कटौती की गयी थी जिसे रद्द कर दिया गया है।